पैसे के बलबूते भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार करता रोजगार सहायक : नहीं हो रही कोई भी कार्यवाही

शहडोल/पं0 कृष्णा मिश्रा। ग्राम पंचायत सिमरिया में पदस्थ वर्तमान अस्थाई कर्मी रोजगार सहायक दीप दुबे द्वारा अपने मिथ्या पद के अभियान में एवं पूर्व में दिए गए उनके विरुद्ध शिकायत पर संबंधित विभाग जनपद पंचायत पाली में कोई भी अनुशासनात्मक एवं वैधानिक जांच अथवा कार्रवाई न किए जाने से अब और हौसला बुलंद होकर अत्यधिक भ्रष्टाचार एवं हितग्राहियों के साथ दुर्व्यवहार तथा जातिगत अब शब्दों से अपमानित किए जाने तथा खुली धमकी दिए जाने के संबंध में शिकायत पत्र दिया गया। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सिमरिया जनपद पंचायत पाली जिला उमरिया मध्य प्रदेश में स्थानीय ग्राम वासियों के हितग्राहियों की सामुदायिक मूलक और अन्य मनरेगा संबंधी भुगतान तथा किसी भी योजना संबंधी जानकारी यदि वर्तमान में पदस्थ रोजगार सहायक दीप दुबे से ली जाती है तो उनके द्वारा विगत कई माह से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है और ना ही पीएम आवास योजना के संबंध में शासकीय निर्देशानुसार हितग्राही का चयन किया जा रहा है नाही प्रधान मंत्री आवास से संबंधित कोई भी जानकारी दी जा रही है। रोजगार सहायक दीप दुबे द्वारा किए गए अब तक के भ्रष्टाचार दुर्व्यवहार एवं अपने पदेन दायित्व के विपरीत अपने पद के मिथ्या अभियान के संबंध में की गई ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग को शिकायत पर आज तक कोई अमल नहीं किया गया और ना ही कोई विभागीय जांच इत्यादि की वैधानिक कार्यवाही की गई।
दीप दुबे द्वारा स्वतंत्रता पूर्वक बोला जा रहा है कि सिमरिया गांव में सिर्फ मेरा ही नियम कानून चलेगा अब कोई विभाग कुछ नहीं करेगा और कोई कार्यवाही भी नहीं होगी अब तक तुम लोग मेरी शिकायत किए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि मैं हर महीने साहबों को पैसा देता आ रहा हूं, अब जो तुम लोग से बने वह कर लो।

ग्राम पंचायत सिमरिहा सरपंच के द्वारा रोजगार सहायक दीप दुबे को सही तरीके से काम करने एवं ग्राम वासियों से अच्छा आचरण करने को कहा जाता है तो रोजगार सहायक दीप दुबे के द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत सिमरिहा की छवि को धूमिल करने के लिए नाना तरह की मिथ्या बातें फैलाई जा रही हैं जिसकी शिकायत भी सरपंच के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी पाली को की गई है। रोजगार सहायक दीप दुबे के विरुद्ध, कमिश्नर संभाग शहडोल एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली को ग्रामवासियों एवम जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवेदन पत्र दिया गया और कार्यवाही की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!