माणा हिमस्खलन हादसा : एक और शव मिला, मृतकों की संख्या हुई पांच, तीन की तलाश जारी

देहरादून । राज्य के चमोली जिले के माणा के पास हिमस्खलन के बाद लापता चार श्रमिकाें में एक श्रमिक काशव और आज बरामद हुआ है। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन श्रमिक अभी लापता है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंच कर बचाव कार्य का अपडेट जाना। आज रविवार को मौसम साफ है और ऐसे में भारतीय सेना के खोज एवं बचाव का कार्य तेज आई है। आर्मी कमांडर, सेंट्रल कमांड ने शनिवार को खोज एवं बचाव अभियान के लिए अतिरिक्त सहायता भेजने के लिए कहा था। दिल्ली से मंगाया गया ड्रोन-आधारित इंटेलिजेंट बौरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन आज हेलीकॉप्टर की सहायता से जोशीमठ पहुंच गया है। यह उपकरण खोज और बचाव अभियानों में सहायता करेगा। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 17 सदस्यीय टीम भी माणा में बचाव अभियानों में मदद के लिए पहुंच चुकी है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सेना ने रविवार काे सर्च ऑपरेशन के दौरान बर्फ में एक और शव बरामद किया है। शव को माना चौकी लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब हिमस्खलन की घटना में लापता हुए श्रमिकों की संख्या तीन रह गई है। उनकी तलाश के लिए सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है। श्रीवास्तव ने बताया कि तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू टीम के दो सदस्यों के साथ ही हिमस्खलन बचाव दल का कुत्ता (रॉबिन) भी मौके पर पहुंच चुका है। संभावना जताई जा रही है कि आज रेस्क्यू अभियान पूरा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह ही देहरादून आईटी पार्क स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे। उन्होंने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों से बातचीत कर रेक्स्यू अभियान का अपडेट लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाए गए लोगों को एयरलिफ्ट कर जोशीमठ लाया गया है और उनका आर्मी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन सेवाओं सहित आपदा प्रबंधन बलों के लगभग 200 कर्मी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने घटनास्थल पर सर्च और रेस्क्यू अभियान में लगे हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेस्क्यू किए गए सलामत 46 लोगों को समुचित चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर करें। इस हादसे में मारे गए लोगों के शवों को समुचित औपचारिकता पूर्ण करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द करने के निर्देश दिये। आपदा प्रभावित पांच ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति बहालधामी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र जिन पांच ब्लॉक में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी वहां पर विद्युत आपूर्ति को पुनः बहाल किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जहां पर भी सड़क कनेक्टिविटी बाधित हैं, उसको तत्काल बहाल करें। पूर्ति विभाग को निर्देशित किया गया कि जो गांव सड़क एक्टिविटी से अभी तक जुड़ नहीं पाए हैं, वहां पर पर्याप्त मात्रा में रसद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जहां-जहां सड़क और संचार कनेक्टिविटी बाधित हुई है, उसे तत्काल बहाल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!