सरकारी रुपयों का हो रहा दुरुपयोग….पेयजल के संकट

सरकारी घोषणा के पालन में छाया कमी, क्षेत्र में बर्करार पेयजल के संकट


जयसिंहनगर, से दिव्यांश तिवारी 7747023698
नल जल टोंटी से घर घर – हर घर पीने योग्य पानी की सीघ्र और अच्छी ब्यवस्था उपलब्ध करवाये जाने के लिये आप लोगों ने सरकारी घोषणायें पिछले कई पंचवर्षी से सुनते आ रहे होंगे, जब कि जयसिंहनगर क्षेत्र में ऐसे घोषणायें दिखावा के लिये नजर आ रहे हैं, जी हां जयसिंहनगर जनपद क्षेत्रीय ग्रामीण इलाके में पेयजल योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च होने के दावे तो किये जा रहे हैं परंतु मौके पर यह योजना असफल होते दिख रहा है,जयसिंहनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत घियार और उसके अंतर्गत आने वाले गांव मोहल्लों में पाइप लाइन और टोंटी लगाने का काम मानो न के बराबर हुआ है, ग्राम पंचायत घियार क्षेत्र के गांव में विसाल जल टंक्की बने व सिंटेक्स भी रखे हुये हैं, जिसके बाद भी ग्राम पंचायत में पेय जल संकट बना ही रहता है |
ग्राम पंचायत क्षेत्र के हरतला गांव में तो नाममात्र का सिंटेक्स हैं जहां आज दिनांक तक न तो पूरे गांव में पाइप बिछी है और न ही टोंटी लगाये गये हैं और जिस गांव में पाइपलाइन बिछाकर टोंटी लगा दिये गये हैं वहां के घरों तक पानी आज तक नहीं पहुंच पा रहा है, कई वार्ड मोहल्लों में दिखावा और फरमल्टी के लिये शिर्फ एकवार पानी छोड़ कर बता दिया गया है कि हम चेक कर लिये हैं अब सीघ्र ही घर घर पानी पहुंचेगा जिसका इंतजार लोग महीनों से कर रहे हैं,ग्राम पंचायत में कुछ छणों के लिये दो – चार दिन पानी चला दिया गया फिर हमेंसा के लिए बंद कर दिया गया है, बाकी के गांव के कुछ वार्ड में पानी घर तक पहुंचे जरूरी नहीं पर दिखावा के लिये गली – सड़कों में बहाकर दिखावा जरूर कर दिया गया है जहां कीचड़ के जमाव से रोगाणुओं का उत्पादन और राहगीरों का चलना भारी बन जाया करता है |


सूत्रों की माने तो – ग्रामवासियों द्वारा फोन के माध्यम से यदि ग्राम पंचायत के अधिकारी तक यथा स्थिति की जानकारी दी जाय तो जवाब में – “हम जल्द सुधार करवाते हैं” कह कर उस विषय को किनारे करने का नियम सा बना हुआ दिख रहा है, जब कि मौके पर का परिणाम् कई महीनों बाद भी जस का तस ही दिखने को मिलेगा | हरतला में तो कई लोगों ने बताया कि यहां के घरों के टोंटी में पेयजल आज तक नहीं पहुंच पाया है, और तो और पूरे गांव में एक ही हैंडपंप हैं जिसका उपयोग पूरा गांव करता है और उसके बिगड़ने पर लोगों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है बस्ती में आज दिनांक 12/03/2025 तक पेयजल सफ्लाई पूरी तरह से बंद पड़ा हैं , जिससे ग्राम वासियों को बड़ी परेसानियों से गुजरना पड़ता है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या गर्मी के दिनों में लोगों को पानी की राहत मिलेगी या उन्हें उनके हाल में जस का तस छोड़ दिया जाएगा, क्या ग्राम पंचायत घियार के सचिव सरपंच की नींद खुलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!