मानपुर : सरकारी घोषणा के पालन में कमी, क्षेत्र में बरकरार पेयजल संकट

मानपुर (महेन्द्र मिश्रा)
नल जल टोंटी से घर घर – हर घर पीने योग्य पानी की सीघ्र और अच्छी ब्यवस्था उपलब्ध करवाये जाने के लिये आप लोगों ने सरकारी घोषणायें पिछले कई पंचवर्षी से सुनते आ रहे होंगे, जब कि मानपुर क्षेत्र में ऐसे घोषणायें गिखावा के लिये चलते नजर आ रहेहैं, जी हां मानपुर ब्लॉक क्षेत्रीय ग्रामीण और सहर इलाके में पेयजल योजना के तहत अर्बों रुपये खर्च होने के दावे तो किये जा रहे हैं परंतु मौके पर यह योजना असफल होते दिख रहाहै, इस क्षेत्र के सहर और तकरीबन 80 फीसदी गांव में पाइपलाइन बिछाया जा चुका है तो जहां के कई मोहल्लों में पाइप लाइन और टोंटी लगाने का काम चल भी रहा है, क्षेत्रीय गांव सहर में कई विसाल जल टंक्की भी बने खड़े हुये हैं, जिसके बाद भी क्षेत्र में पेय जल संकट बना ही रहता है |
क्षेत्र के कई ऐसे गांव और मोहल्ले ऐसे हैं जहां आज दिनांक तक टोंटी नहीं लगाये गये हैं और कई गांव मोहल्लों में पाइपलाइन बिछाकर टोंटी तो लगा दिये गये हैं पर वहां के घरों तक पानी आज तक नहीं पहुंच पा रहाहै, कई गांव वार्ड मोहल्लों में दिखावा और फरमल्टी के लिये शिर्फ एकवार पानी थोड़ कर बता दिया गया है कि हम चेक कर लिये हैं अब सीघ्र ही घर घर पानी पहुंचेगा जिसका इंतजार लोग सालों से कर करेहैं, कई क्षेत्र में हप्ते में कुछ छणों के लिये दो – चार दिन पानी चला दिया जाता है फिर हप्तों के लिये बंद कर दिया जाता है, कई गांव में और मानपुर नगर के कुछ वार्ड में पानी घर तक पहुंचे जरूरी नहीं पर दिखावा के लिये गली – सड़कों में बहाकर दिखावा जरूर कर दिया जाता है जहां कीचड़ के जमाव से रोगाणुओं का उत्पादन और राहगीरों का चलना भारी बन जाया करता है |
सूत्रों की माने तो – क्षेत्रवासियों द्वारा फोन के माध्यम से यदि किसी जवाब दार अधिकारी तक यथा स्थिति की जानकारी दी जाय तो जवाब में – “हम बात करते हैं” बोलकर अथवा “हम जल्द सुधार करवाते हैं” कह कर उस विषय को किनारे करने का नियम सा बना हुआ दिखरहा है, जब कि मौके पर का परिणाम् कई महीनों बाद भी जस का तस ही दिखने को मिलेगा |
मानपुर के श्री मती संतोषी, शिवतरण साहू, देवीदीन घांसी, संजू, दद्दी, रामकृषण, रामप्रसाद बैगा, मो सुल्तान, रामप्रसाद, रामकुमार, श्रीमती जनकी कुशवाहा के सांथ कई लोगों ने बताया कि यहां के कई मोहल्लों के घरों के टोंटी में पेयजल आद कक नहीं पहुंच पाया है, और तो और मानपुर नगर के समस्त वार्ड तथा सहर बस्ती के बीच भी दिनांक 08/03/2025 को पेयजल सफ्लाई पूरा दिन बंद पड़ा रहा, जिससे सहर वासियों को बड़ी परेसानियों से गुजरना पड़ा |


इनका कहना है कि
जलनिगम योजना से घर घर टोंटी पेय जल सफ्लाई योजना शिर्फ दिखावा बन कर रह गया है जिसकी दसा बड़ी दयनीय है सरकार की यह योजना मानपुर क्षेत्र में फेल होते दिख रही है जिससे क्षेत्र की जन्ता नाराजगी जता रही है सुश्री रोशनी सिंह, सुश्री रोशनी सिंह (सदस्य जनपद पंचायत मानपुर एवं पूर्व प्रदेश महां मंत्री कांग्रेस, मप्र)
जलनिगम द्वारा 35 रुपये पर 1000 लीटर जल का डिमांड रखा था जो हमारे अधिकार के बाहर था जिसकी जानकारी लगते ही मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह जी के पहल से समझौता हुआ कि अब 15 रुपये पर हजार लीटर के दर से नगर जल निगम से पानी खरीद कर हर घरों तक सफ्लाई करेगी, जिससे आज से मानपुर नगर में रेगुलर जल सफ्लाई का कार्य संचालित रहेगा, जिन घर मोहल्लों में टोटीं नहीं लगेहैं वहां भी दल्द ही लगवाये जायेंगे जिसके लिये सरकार द्वारा तकरीबन 6 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने वाली है, राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा (सीएमओ मानपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!