मानपुर (महेन्द्र मिश्रा)
मानपुर मुख्य सड़क में घंटों के लिये हर दिन जाम लगते रहना कोई नई बात नहीं है, लोगों का मानना है कि मानपुर नगर बनने के बाद अथवा बाई पास रोड बनने के बाद मानपुर में जाम लगने की समस्या दूर हो जायेगी, जहां मानपुर नगर हुये तीन साल से ऊपर हो गये और महीनों पहले चोड़ीकरण के सांथ बाईपास रोड का भी पुनर निर्माण हो चुका है, जिसके बाद भी मानपुर के मुख्य सड़क में अक्सर जाम लगता रहता है | लम्बे जाम लगने से क्षेत्रवासियों को परेसानी का आलम सब को ज्ञातहै कि इस समय स्कूली बच्चों का परीक्षा चालू है, यहां लगने वाले लम्बे जाम में स्कूली बच्चे, मरीज और स्वास्थ्य विभाग के गाड़ी भी लम्बे समय के लिये जाम में फंस जाया करते हैं | जाम लगने के मुख्य कारण मानपुर मुख्य सड़क बाजार में मालवाहक और सवारी बस जैसे भारी वाहनों का प्रवेश बंद होने का नाम नहीं ले रहाहै, इस सड़क के दोनो तरफ बने नाली को पैक करके स्थाई ब्यापारियों द्वारा विस्तार बढ़ाकर दुकान लगाया जाता है, वहीं फुटकर ब्यापारियों द्वारा नाली के बगल में रोड तरफ दुकान लगा लिये जाते हैं, जहां बाजार करने वालों के बाहन रोड में खड़े कर दिये जाते हैं, यहां के पचासों ब्यापारी ठेला में अपना दुकान लगाकर रोड के ऊपर लगा लिया करते हैं, जिस स्थित में जाम तो लगना है, और इसी मुख्य सड़क के किनारे तकरीबन सभी बैंक भी किराये के भवनों में संचालित हैं जो रोड से सटे हुये हैं, यहां के अस्थाई अतिक्रमण से स्वास्थ्य विभाग का मानपुर का सबसे पुराना भवन जो रेंज कार्यालय के पीछे है वह पूरीतरह से लुप्त सा हो गया है और वर्तमान सामदायिक स्वास्वास्थ्य केन्द्र में प्रवेश करने में भारी पड़ा कर्ता है | मानपुर के इस बत्तर ब्यवस्था वाले दसा से यहां से प्रदेश स्तरीय शासन – प्रशासन एवं क्षेत्रीय बड़े पदों में आसीन जन प्रतिनिधि तक परचित हैं क्यों कि मानपुर विधानसभा मुख्यालय और नेशनल पार्क का केन्द्र विंदू से सटा सहर है, यहां ब्लॉक तहसील के समस्त विभागीय कार्यालय, न्यायालय, कॉलेज भी संचालित हैं, इसके बाद भी मानपुर में यह लम्बा जाम अपना जड़ जमा कर बैठा हुआ है जिस जटिल समास्या से छुटकारा दिलवाने में सायद सभी के पसीने छूट रहेहों |
बाईपास रोड बनने पर भी मानपुर में लम्बी जाम लगने का सिलसिला जारी
